राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस महाविद्यालय ने मतदाताओ को किया जागरूक - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस महाविद्यालय ने मतदाताओ को किया जागरूक



    बाँसडीह।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज रजवारवीर बांसडीह बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)में सहभागी छात्राओं ने एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया।
     उक्त अवसर पर डॉ हरिमोहन सिंह ने , प्राध्यापकों, कर्मचारियों सहित सभी छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बहुत संजीदगी के साथ जो मतदाता सूची में शामिल है वे धर्म ,वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा आदि से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही लोगों को इस संबंध में जागरूक करें कि इस अधिकार के सही प्रयोग से ही आपका भविष्य सुरक्षित रह सकता है ।
    मतदाता जागरूकता रैली को डॉ हरीमोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्राओं के साथ-साथ श्री मनोज चतुर्वेदी, श्री राधेश्याम पाण्डेय, श्री अभिनव पाठक, श्री विंध्याचल सोनी, श्री रितेश सिंह, हिमांशु शेखर, गौरव तिवारी ,शिव प्रकाश भारती, रामाशंकर यादव एवं ललन जी आदि लोग शामिल रहे ।रैली का नेतृत्व डॉ बदरे आलम कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना ) ने किया।