बलिया : सैंड आर्टिस्ट ने स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर कुछ इस प्रकार से दी श्रद्दांजलि - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : सैंड आर्टिस्ट ने स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर कुछ इस प्रकार से दी श्रद्दांजलि

    बाँसडीह। तहसील अंतर्गत खरौनी निवासी रूपेश ने रेत पर आकृति बनाकर स्वामी विवेकानंद को श्रद्दांजलि दी है। वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट्स के अध्ययनरत छात्र रूपेश सिंह के हौसले को लोग सलाम करते नही थक रहे हैं। रूपेश सिंह सेंड आर्टिस्ट के रूप में अब तक इस कला के माध्यम से कई कई ऐतिहासिक धरोहर हो महापुरुषों धार्मिक अनुष्ठानों को रेत के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़े रूपेश की तमन्ना है कि अपनी कला के माध्यम से देश का नाम विश्व पटल पर ले जाऊं। रूपेश का एक यह भी उद्देश्य है कि जब तक गिनीज बुक में नाम दर्ज नही हो जाएगा तब अपनी कला को इसी तरह प्रदर्शित करता रहूँगा। राष्ट्रीय युवा दिवस भी है साथ ही विवेकानंद जी की जयंती रूपेश का कहना है कि राष्ट्रीय युवा दिवस के साथ आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती है।उनकी शिक्षाओं और संदेशों का अनुसरण करना ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।