बलिया : तहसील दिवस 96 मामलों में 2 का निपटारा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : तहसील दिवस 96 मामलों में 2 का निपटारा


     बाँसडीह।तहसील समाधान दिवस का आयोजन स्थानीय तहसील परिषर में मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

    तहसील दिवस पर कुल 96 मामले आये जिसमे 2 को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस पर कस्बा निवासी राकेश मिश्र ने नगर के वार्ड नं 3 एवं 12 में अब तक विधुतीकरण नही  होने पर सीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया।वही सीडीओ ने तत्काल विधुत विभाग को जांच कर सौभाग्य योजना के तहत इन वार्डो में विधुतीकरण करने का आदेश दिया।  खरौनी निवासी संजीव कुमार पांडेय ने किसान सम्मान निधि से बंचित किसानों को इस योजना से आक्षादित करने की मांग मुख्यमंत्री से समाधान दिवस में किया वही वर्षों से खरौनी हरिजन बस्ती मे हो रहे जल जमाव का समाधान के तरफ ध्यान दिलाया।ज्यादातर मामले राजस्व,राशन कार्ड,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवास योजना में द्वितीय किश्त नही आने से भी मकानों का निर्माण अधार में लटकाना एवं भीषण ठण्ड में खुले आसमान के नीचे रहना इत्यादि मामले रहे।इस मौके पर उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य,तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला,क्षेत्राधिकारी दीप चंद,बीडीओ रणजीत कुमार,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अजय यादव,आपूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार, सूर्यनाथ सहित तहसील स्तर अधिकारी उपस्थित रहे।