बलिया : तहसीलदार की कार्यवाही से मचा हडकम्प, 34 लोगों पर 30 लाख का जुर्माना - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : तहसीलदार की कार्यवाही से मचा हडकम्प, 34 लोगों पर 30 लाख का जुर्माना


     बलिया। शनिवार को जनपद बलिया के सदर तहसीलदार गुलाब चंद्र द्वारा मौजा दूधैला, तहसील बलिया  के ग्राम सभा मे अवैध कब्जाधारियों द्वारा जिन्होंने चारागाह, राह, छवर एवं खलिहान की भूमि पर विगत 15 वर्षों से अवैध कब्जा किया हुआ था ।इन सभी पर बेदखली की कार्रवाई करते हुए कुल 34 लोगों पर 30लाख  रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।

    विदित हो कि उक्त लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई कर कई वर्षों से लंबित थी। इस प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 2017 में ही पक्षों को सुनकर निर्णय लेने का निर्देश तत्कालीन जिलाधिकारी बलिया को दिया था। तहसीलदार द्वारा इस कार्रवाही से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति एवं अवैध कब्जाधारियों में भय की स्थिति है । ग्राम सभा दूधैला के  लोगों ने  तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की सराहना किया। तहसीलदार सदर के इस कृत्य से उनके प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूकता का पता चल रहा है ।तहसीलदार सदर गुलाब चंद्र ने बताया की जुर्माने की राशि को राजस्व विभाग द्वारा वसूली किया जाएगा। जुर्माना नहीं देने पर सभी 34 व्यक्तियों पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।उक्त प्रकरण में ग्राम सभा की ओर से लगातार होती रही है पैरवी। कार्यवाही में राजस्व के सरकारी अधिवक्ता संपूर्णानंद दुबे, अंबरीश शुक्ला इत्यादि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।