बलिया : पुलिस मुठभेड़ में 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस सहित चोरी की पिकअप बरामद - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पुलिस मुठभेड़ में 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस सहित चोरी की पिकअप बरामद


     बलिया : पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया डा0 विपिन ताडा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।

    उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा मय उ0नि0 जयप्रकाश, उ0नि0 कुलदीप सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के नरही बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि 04 व्यक्ति बलिया की तरफ से एक अदद चोरी की पिकप बेचने के लिए बक्सर बिहार जा रहे हैं। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकतें हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरही पुलिस टीम को साथ लेकर लखनुआ मोड़ पर पहुंचकर रोड़ के किनारे चेकिंग करने लगे कि चितबड़ागांव की तरफ से आते हुए वाहन को रोका गया तो उसमें से 04 व्यक्ति गाड़ी को रोड़ के किनारे खड़ा करके पूरब तरफ खेतों में भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पुलिस वाले पकड़ना चाहे तो पुलिस वालों के ऊपर तमंचे से जानलेवा फायर कर दिये, बचते-बचाते पुलिस टीम द्वारा लखनुआ मोड़ रोड़ से 60-70 मीटर दूर पूरब दिशा में जाते- जाते सभी को पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़े - बलिया : तीन के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही

    अभियुक्तों से भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि दिनांक 28.12.2020 को रात्रि में इलाहाबाद बैंक रेलवे स्टेशन बलिया के सामने से एक पिकप नं0 UP 60 AT 0730 को चुराये थे, अभियुक्तों की जामातलाशी में अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी पिपराकला थाना खेजुरी जनपद बलिया के पास से एक अदद तमंचा दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 01/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 02/2021 धारा 307/41/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    नाम पता अभियुक्तगण-

    पिन्टू यादव पुत्र सुभाष यादव ,लखेन्द्र यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी ग्राम पिपराकला थाना खेजुरी जनपद बलिया, अनिल यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी बड़की चौरी थाना खेजुरी जनपद बलिया,गोलू सिंह उर्फ रोहित सिंह पुत्र व्यास सिंह निवासी मठमैन थाना गड़वार जनपद बलिया ।

    बरामदगीः-

    1.एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

    2. एक अदद चोरी की पिकप नं0 UP 60 AT 0730

    अनावरित अभियोग-

    1.मु0अ0सं0 01/2021 धारा 379 IPC थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

    गिरफ्तार करने वाली टीम-

    प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ,उ0नि0 श्री जयप्रकाश,उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह ,का0 राजीव कुमार ,का0 जगजीवन राम, का0 अंगद गुप्ता, का0 मनीष कुमार, का0 श्रीकान्त सोनी, का0 अनुप गोड़