बलिया : SP ने किया कोतवाली का निरीक्षण दिया यह निर्देश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : SP ने किया कोतवाली का निरीक्षण दिया यह निर्देश

     

    बाँसडीह।नवागत जनपद के कप्तान की हनक अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगी है।पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना बांसडीह कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

     पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा द्वारा थाना बांसडीह कोतवाली  का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर CCTNS कक्ष, CCTV कैमरा, आनलाइन कार्य जैसे IGRS से प्राप्त शिकायतो का समय से निस्तारण, आनलाइन चरित्र सत्यापन, थाने की आनलाइन जी0डी0, CCTNS के सभी फार्म जैसे अपराध विवरण, गिरफ्तारी, सम्पत्ति जब्ती  आदि के बारे में CCTNS कर्मचारी  से पूछताछ की गयी ।

     इसके साथ ही थाने पर बने महिला हेल्प डेस्क , कार्यालय से सम्बन्धित सभी रजिस्टरों के बारे में हे0मु0 रामचन्द्र शाही से पूछताछ की गयी तथा  मालखाना, शस्त्रागार, हवालात  की सफाई हेतु विशेष निर्देश दिये गये। साथ ही  थाना परिसर मे बने बैरक/आवास तथा मेस का निरीक्षण किया गया ।

     सभी पुलिस कर्मियों को वर्दी का टर्न आउट व बैरक/परिसर की साफ सफाइ पर विशेष ध्यान देने हेतु आदेश दिये । इसके बाद थाने पर उपस्थित फरियादियों की समस्याएं भी सुनी तथा सबकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित को आदेश दिये ।