अच्छी पहल : पुलिस एव पब्लिक के बीच की दुरी होगी कम - SHO - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    अच्छी पहल : पुलिस एव पब्लिक के बीच की दुरी होगी कम - SHO


     बांसडीह । खेल और व्यायाम से शरीर स्वस्थ होता है एवं स्वस्थ शरीर से ही मन स्वस्थ एवं स्वस्थ विचार उत्पन्न होते हैं। यह कथन थाना प्रभारी कोतवाली बांसडीह राजेश कुमार सिंह का जो रविवार को सुबह पुलिस पब्लिक वॉलीबॉल मैत्री मैच का उद्घाटन कर रहे थे।

    यह भी पढ़े - बलिया : एक दर्जन से अधिक मामलो में वांछित शातिर अपराधी अवैध हथियार व गांजा के साथ गिरफ्तार

             उन्होंने कहा कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त गांव एव पुलिस प्रशासन के बीच मैच खेला जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस और पब्लिक के बीच जो भ्रांतियां एवं दूरी बनी हुई है उसको दूर कर एक मैत्री रिश्ता कायम किया जाए इसलिए हर रविवार को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसी ना किसी गांव के बीच मैच खेला जाएगा। इसी के क्रम में रविवार को थाना कोतवाली पुलिस एवं राजा गांव खरौनी के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली पुलिस के कर्मियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 75 पॉइंट अर्जित किए इसके सापेक्ष खरौनी की टीम ने 40 पॉइंट ही अर्जित किये। इस तरह 35 पॉइंट से थाना कोतवाली बांसडीह की टीम विजय रही थाना कोतवाली बांसडीह की टीम में मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह, जयराम वर्मा, संजय यादव, अजीत यादव, मंजीत यादव, प्रशांत सिंह, सुनील कुमार तथा खरौनी की टीम में पूर्व सैनिक शशीकांत सिंह, ऋषि कांत सिंह, भोला सिंह, दीपक सिंह,प्रिंस कुमार सिंह, चमन कुमार सिंह, रवि यादव, अभिषेक यादव, अतुल कुमार सिंह के साथ ही रेफरी की भूमिका में संतोष यादव एवं कमेंटेटर की भूमिका में अमरनाथ यादव, सर्वजीत यादव तथा स्कोरर शिवदास यादव रहे।