बलिया : SDM से दुर्व्यवहार के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार, हुई जेल
बांसडीह। एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य के साथ तहसील में गुरुवार को सहतवार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। एसडीएम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वृहस्पतिवार को रोज की भांति एसडीएम बांसडीह अपने चैंबर में आम लोगों की जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान ही सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली निवासी लल्लन सिंह किसी गांव की समस्या को लेकर पंहुचे तथा एसडीएम से वाद विवाद करने लगे।
एसडीएम ने बताया कि लल्लन सिंह ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। एसडीएम की सूचना पर तहसील पंहुचे कोतवाल राजेश कुमार सिंह व एसआई अजय यादव ने लल्लन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही तहसील में हड़कंप मच गया। अधिवक्ताओं व आमलोगों की भारी भीड़ एसडीएम चैंबर व बाहर जुट गई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पंहुचे अधिवक्ताओं ने आरोपित के खिलाफ एसडीएम व पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में किसी के साथ दुर्व्यवहार अमयादित है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर मिनरल, मदन वमां, आर पी सिंह, राजेन्द्र प्रताप मिश्र , भानू प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, प्रभात तिवारी, संभुनाथ सिंह आदि थे।