बलिया :शिक्षक MLC में वोटिंग की धीमी शुरुआत,सुबह 11 बजे तक की रिपोर्ट - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :शिक्षक MLC में वोटिंग की धीमी शुरुआत,सुबह 11 बजे तक की रिपोर्ट

    बाँसडीह।बाँसडीह जूनियर हाईस्कूल के प्रांगड़ में वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन MLC चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया चल रही है।शिक्षक MLC वोटिंग में धीमी शरुआत रही।पीठासीन अधिकारी डॉ संजय कुमार एवं नरेंद्र कुमार के अनुसार सुबह 11 बजे तक 588 वोट में मात्र 58 वोट पड़े है।वही बूथ संख्या 68 में 135 वोटो में से मात्र 29 वोट डाले जा चुके है।





    कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है। इसके तहत मतदान कार्मिकों और वोटरों की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनेटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, साबुन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। बूथ पर जाने वाले हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
                                           
     सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद कोतवाली प्रभारी

    वोटर के इंतजार में बैठे चुनावकर्मी