बलिया : LIC कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,मांग न मानने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : LIC कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,मांग न मानने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी


     बांसडीह(बलिया) : भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह के कार्यालय पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने लंच आवर में अपनी वेतन समझौता को लागू करने व नई पेंशन स्कीम को वापस लेने की मांगों को लेकर कार्यालय के मुख्य गेट पर आधे घण्टे का प्रदर्शन कर सरकार से मांग न मानने की स्थिति में इससे भी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी । 

    कर्मचारियों ने एल आई गेट के सामने खड़ा होकर एल आई सी में आई पी ओ वापस लो, वेतन समझौता लागू करो आदि नारो के साथ सरकार को चेतावनी दी । मांगों में प्रमुख रूप से  कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम वापस करने, न्यूनतम मजदूरी लागु करने, एल आई सी कर्मचारियों का तीन वर्ष से अधिक समय से लम्बित वेतन समझौता सीघ्र लागू करने, जन विरोधी व श्रमिक विरोधी नीतियों पर रोक तथा बढ़ती बेरोजगारी आदि मांगो को न मानने की स्थिति में सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने पूरे देश भर में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी । इस मौके पर मुख्य रूप से विकास अधिकारी अशोक सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजीव प्रजापति, विभोर वर्मा, प्रेमशंकर जी, रितेश जी,सुरेंद्र प्रसाद, विमल पांडेय,श्यामाचरण शुक्ल, उमाशंकर यादव, जे पी पाल, नारायण राम, मुद्रिका प्रसाद, मुरलीधर राम,विक्रम सिंह, विकास पटेल, अंकित आदि रहे ।