बलिया : पूर्व सभासद के बाद चोरो ने वर्तमान सभासद प्रतिनधि की बाइक पर किया हाथ साफ़,लोगो में दहशत का माहौल
बाँसडीह।कोतवाली बाँसडीह के आराधना मैरिज हाल से मंगलवार की शाम को सभासद प्रतिनधि की बाइक पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया ।
मंगलवार की शाम आराधना मैरिज हाल में नगर पंचायत वार्ड नं 5 की सभासद नीलम देवी के पुत्र का शादी के कार्यक्रम आयोजित था।मांगलिक कार्यक्रम में उनके पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता की हीरो ग्लैमर बाईक UP 60 AL 9782 मैरिज हाल के सामने खड़ी कर कार्यक्रम व्यस्त हो गये। शाम के 6 बजे के आसपास किसी ने उनकी बाइक उड़ा दिया।घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। सूचना पर पहुची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है लेकिन 24 घंटे बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी 6 दिसम्बर की रात को पूर्व सभासद राम मनोहर सिंह नमी की गाड़ी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया था।मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान वाहन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।वही कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रख रही है। वाहन चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।