बलिया: पूर्व सभासद की बाइक चोरी
बांसडीह। नगर पंचायत बांसडीह के पूर्व सभासद राम मनोहर सिंह नमी की बाइक रविवार की देर शाम नगर के इलाहाबाद बैंक रोड से चोरों ने चुरा लिया। नमी सिंह अपने भाई अरूण सिंह के साथ बैंक रोड पर एक निमंत्रण स्थल के बाहर खड़ा कर निमंत्रण देने चले गए। निमंत्रण के बाद बाहर आए तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। गाड़ी का नंबर UP60 X 8373 स्पलेंडर प्लस है।