बलिया : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


     रेवती। रेवती – सहतवार मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात आठ बजे गायघाट स्थित मां पचरुखा देवी मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में मृत पचरूखा ग्राम सभा निवासी 32 वर्षीय शंकर उर्फ डूलडूल तुरहा के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार की सायं शव घर पहुंचते ही मृतक के परिजनों ने घर और जमीन की मांग को लेकर पचरुखा के प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह अंटू के नेतृत्व में मृतक के घर के सामने रेवती – सहतवार मार्ग पर चक्काजाम कर दिए।चक्काजाम से बलिया सहतवार रेवती होकर बैरिया जाने वाले वाहनो का घंटो आवागमन ठप रहा।चक्काजाम और सड़क पर धरने पर बैठे लोग सूचना देने के बावजूद मौके पर एसडीएम बांसडीह के न आने की वजह से जमकर प्रशासन विरोधी नारे लगाए।इस चक्काजाम में मृतक की पत्नी पूजा देवी अपने अबोध बच्चे 6 वर्षीय गोली,4 वर्षीय शिवा,2 वर्षीय परी और एक माह की बेटी के साथ चक्काजाम में सड़क पर पति के शव के पास बैठी थी।परिजनों का कहना था कि 5 वर्ष पहले पिता विसून और 15 वर्ष पहले चाचा किसुन का भी मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी।चक्काजाम की सूचना मिलने के बाद प्रभारी एसओ परमानंद त्रिपाठी,एसआई अखिलेश नरायण सिंह व गजेन्द्र प्रताप सिंह तथा एसएचओ सहतवार मंटू राम ने पहुंकर समझाने का प्रयास किया।लेकिन सक्षम अधिकारी के मौके पर आने तथा उपरोक्त मांग पूरा होने तक पुलिस की बात मानने से इंकार कर दिया।