बलिया :शादी समारोह से दो बाइक चोरी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :शादी समारोह से दो बाइक चोरी

     
     बांसडीह।  शादी समारोह अब दो पहिया वाहन चोरो के निशाने पर है। मांगलिक कार्यो का फायदा उठा कर दोपहिया वाहन चोर अपने कारनामे को अंजाम दे रहे है।वाहन चोरो से मांगलिक कार्यो में जाने वाले अतिथियों में खौफ का माहौल है।
    ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के रूकूनपुरा व मंगलपुरा गांव से चोरों ने शुक्रवार की रात दो बाईकों को शादी समारोह के दौरान चुरा लिया है। रूकूनपुरा गांव के सनोद गुप्ता अपनी फैशन प्रो बाइक घर के पास खड़ा किये थे जहां से चोरों ने चुरा लिया। उनके घर से कुछ दूर ही शादी समारोह चल रहा था। उधर मंगलपुरा गांव में शिक्षक अवनीश कुमार के घर बरात आयी थी इस दौरान ही चोरों ने स्पलेणडर प्रो बाइक चुरा लिया।