बलिया : बलिया पुलिस की साइबर सेल ने किया यह काम,नौसैनिक ने दिया धन्यबाद - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बलिया पुलिस की साइबर सेल ने किया यह काम,नौसैनिक ने दिया धन्यबाद

    बलिया: धोखाघड़ी कर फर्जी तरीके से दोकटी निवासी बीरबल कुमार प्रजापति के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूपये निकले जाने की शिकायत पर एक्शन में आयी बलिया पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते  36,189 रूपया दिनाँक-02.12.2020 बुधवार  खाते मे वापस कराया गया ।

    मिली सुचना के अनुसार  29 नवम्बर 2020 को बीरबल कुमार प्रजापति पुत्र श्री नागेश्वर प्रजापति निवासी ग्राम+पोस्ट लक्ष्मण छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि  शिकायतकर्ता के खाते से 36,189 रूपया फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है । शिकायतकर्ता भारतीय नौसेना मे नायक पद पर कोच्चि  मे तैनात हैं, जो अपनी बहन की शादी मे अवकाश पर आये हैं ।पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल बलिया द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी । जिसके फलस्वरूप 02.दिसम्बर 2020 के शाम को शिकायतकर्ता बीरबल कुमार प्रजापति के खाते मे 36,189 रूपये वापस करायी गयी । पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर बीरबल कुमार प्रजापति ने बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

    साइबर सेल पुलिस टीम बलियाः-

    1- आरक्षी अमरनाथ मिश्र  (साइबर सेल)

    2- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला  (साइबर सेल)