बलिया : चेयरमैन प्रतिनिधि ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,जनता से किया यह अपील - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : चेयरमैन प्रतिनिधि ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,जनता से किया यह अपील

     बाँसडीह। नगर पंचायत बाँसडीह कार्यालय परिषर से शुक्रवार को नगर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जनहित में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिये पांच ठेला कूड़ा गाड़ी,दो मैजिक वाहन कूड़ा गाड़ी,एक कैटल कैचर को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद सिंह मंटू द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


     ये सभी गाड़िया सफाईकर्मी प्रत्येक वार्ड में सिटी बजाकर संकेत देते हुए प्रत्येक घर से कूड़ा करकट इत्यादि बस्तुओं को नगर से बाहर चिन्हित स्थान पर लाकर रखेगा जिससे कि नगर में गन्दगी न के बराबर रहेगी।नगर में अब ठेला कूड़ा गाड़ी एव चार पहिया मैजिक वाहन कूड़ा गाड़ी को मिलकर एक दर्जन कूड़ा गाड़िया जनहित के लिए नगर पंचायत ने समर्पित किया है। 

    इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द सिंह मंटू ने नगर की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा आप अपने घर के कूड़ा करकट इत्यादी को इधर उधर न फेके उसे कचड़े के डब्बे में ही डाले ।नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिये हमारा साथ दे। नगर की विकास एवं साफ सफाई के लिये हम प्रतिबद्ध है। नगर में घूम रहे आवारा जानवरो के लिए कैटल कैचर जनता को समर्पित किया गया।इस मौके पर लिपिक सूर्य प्रकाश सिंह,सुरेश मिश्र,युवराज सिंह,बिट्टू तिवारी,परशुराम सिंह,विजय गुप्ता, अशोक गुप्ता,प्रवीण सिंह,शैलेश सिंह,सजीव कुमार,मुजीबुर्रहमान,लुकमान अंसारी,सफाई नायक नन्हे तिवारी, अभिषेक मिश्र,राजेंद्र तिवारी,सुनील चौबे,गुडडू कुमार सभी सभासद गण सहित नगर के सभ्रांत लोग मौजूद रहे।