बलिया : भारत बंद के आवाहन का असर यहाँ रहा बेअसर
बाँसडीह।कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को देशभर में किसानों का भारत बंद के आवाहन का असर बाँसडीह में हवा हवाई रहा।भारत बंद के समर्थन में कई राजनीतिक दल सोसल मीडिया के माध्यम से लोगो को अपने प्रतिष्ठान बन्द कर किसानों का समर्थन की बात को कहते रहे लेकिन उनकी अपील का असर किसी भी प्रतिष्ठान पर नही दिखा।
कस्बे की दुकानें पहले की तरह ही खुली रही,सड़को पर रोजमर्रा की भांति सामान्य रूप आवाजाही रही।शादी विवाह की सीजन होने के कारण दुकान पर भीड़ ज्यादा रही।
वही सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपने दलबल के साथ सुबह से सड़कों पर मार्च कर लोगो को किसी भी प्रकार की कोई अफवाह न फैलाने के साथ किसी भी अफवाहों से परहेज करने की सलाह देते दिखे।