बलिया : भाजपा ने चलाया जनजागरण अभियान,सरकार की योजनाओं से कराया अवगत
बाँसडीह। केंद्र में चल रही मोदी और प्रदेश में चल रही योगी सरकार की लाभकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने और इसका लाभ अधिक से अधिक आम जनता तक पहुचाने को लेकर भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष तथा नगर पंचायत में नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नगर पंचायत के वार्ड 1 में जनजागरण अभियान चलाया जिसमे सरकार की योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया गया। नगर पंचायत के वार्ड 1 में आयोजित चौपाल और जनजागरण अभियान में वार्डवासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया सबसे अधिक समस्या और शिकायत प्रधानमंत्री आवास को लेकर नागरिकों ने की। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 1 में पात्र व्यक्तियों तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही पहुँच सका है और बहुत से पात्र लोगो को इस योजना से वंचित रखा गया है। जिसको लेकर शासन के आला अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ड में कैम्प लगाने की भी मांग की जायेगी। साथ ही श्री ओझा ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा आम जनता हेतु लागू सभी योजनाओं से अवगत कराया।इस अवसर पर पंकज तिवारी,अमित यादव,संटू तुरहा,राजू पटेल,मनीष भारती, अग्निवेश गुप्ता सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।