बलिया : लड़कियों को छेड़ कर करता था परेशान फिर..........
बलिया : राह चलते लडकियों पर टिप्पड़ी कर रहे एक मनचले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है ।सुचना मिली है की युवक द्वारा सड़क पर आने जाने वाली लड़कियों को छेड़ कर परेशान करता है।
यह भी पढ़े -बलिया : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
यह वाकया शुक्रवार का है जब चितबड़ागांव थाने के एसआई अवधेश सिंह मय हमराह महिला कांस्टेबल नीतू , कांस्टेबल प्रिंस सिंह, कांस्टेबल महावीर निषाद के साथ एंटी रोमियो की चेकिंग में कस्बा चितबड़ागांव , नरही मोड़, बरैया पोखरा आदि स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी की सूचना मिली की एक व्यक्ति बरैया पोखरा के पास आने जाने वाली लड़कियों के साथ टिप्पणी कर रहा है। इस सूचना पर मय हमराह के मौके पर पहुंचे तो देखे कि एक व्यक्ति लड़कियों के ऊपर टिप्पणी कर रहा है। जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गोलू सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी गड़वार थाना गडवार जनपद बलिया बताया। उसका यह कार्य धारा 294 आईपीसी का अपराध है। जिसको समय करीब 11:15 पर गिरफ्तार किया गया। फर्द महिला कांस्टेबल नीतू द्वारा लिखा गया । अभियुक्त को थाना कार्यालय लाकर दाखिल किया गया। दाख़िला फर्द के आधार मु0अ0स0 148/20 धारा 294 भादवी पंजीकृत कर विवेचना एसआई श्री उदय भान सिंह को सुपुर्द की गयी।