बलिया ब्रेकिंग :किसान बचाओ खेत- बचाओ के साथ तहसील पहुचे नेता प्रतिपक्ष,कहा किसान विरोधी है सरकार
- किसान विरोधी अधिनियम को लेकर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सोमवार को टैक्टर से बांसडीह तहसील पहुंचे।
- सपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किसान बचाओ खेत- बचाओ नारे के साथ सैकड़ों किसानों के साथ ट्रैक्टर से पंहुचकर प्रर्दशन किया। ।
- सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाया ।
बाँसडीह: बाँसडीह तहसील में सभा को सम्बोधित नेता प्रतिपक्ष लोकसभा से दो कृषि विधेयक 2020 एवम कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओ हेतु अनुबन्ध विधेयक 2020 पारित हो चुका है।यह सरकार करोना काल मे घरो में सिमटी सिकुड़ी राजनीति को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है।
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार हिटलर शाही कर रही है ।किसानों की जमीन को हड़पने की काम कर रही है। यही इस सरकार की कार्य प्रणाली है और ब्रिटिश हुकूमत की याद दिला रही है। मंडीयो को खत्म किया जा रहा है।यह सरकार किसान विरोधी,नौजवान बिरोधी,देश विरोधी ,कर्मचारियों की बिरोधी सरकार है। सभा के बाद राष्ट्रपति को संबोधित 14 सूत्रीय मांगों का पत्रक एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को दिया।
इस मौके पर अशोक यादव ,उपेंद्र सिंह,संकल्प सिंह,अजय सिंह,शिवनरायन राय,रवि प्रताप यादव,उपेंद्र सिंह,अभय सिंह,परशुराम यादव,ब्रहमदेव यादव,बिहारी पांडेय,हैप्पी पांडेय,राणाप्रताप यादव, यदुनाथ सिंह,सत्यम सिंह सन्नी , हरेंद्र सिंह रविन्द्र सिंह आदि थे।