बलिया : एक दर्जन से अधिक मामलो में वांछित शातिर अपराधी अवैध हथियार व गांजा के साथ गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : एक दर्जन से अधिक मामलो में वांछित शातिर अपराधी अवैध हथियार व गांजा के साथ गिरफ्तार




    बलिया : थाना  कोतवाली व SOG टीम बलिया द्वारा पुलिस मुठभेड़ में जनपद मऊ/देवरिया/गोरखपुर के लूट/डकैती  के अभियोगो में वांछित एवं जनपद देवरिया से घोषित  25 हजार रू0 का शातिर इनामिया अपराधी नाजायज तमंचा/कारतूस व गांजा सहित गिरफ्तार किया है। 

    उल्लेखनीय है शुक्रवार को चौकी प्रभारी सतनी सराय उ0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली  मय हमराही एवं SOG प्रभारी श्री राज कुमार सिंह, उ0नि0 संजय सरोज मय टीम के साथ जगर्नाथ तिराहे पर मौजूद थे, उसी समय मुखबिर द्वारा  सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी अजीज नट उर्फ राजू पुत्र श्यामा नट उर्फ समा निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया जो कई जनपदों में चोरी व लूट तथा डकैती की घटनाएं कर चुका है, दुबहड़ की तरफ से पैदल गांजा लेकर आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर एक साहसिक पुलिस मुठभेड़ में अपने प्राणों की बाजी लगाकर थाना क्षेत्र कोतवाली के सहरसपाली सिकेट हाई स्कूल के पास से समय करीब 22.10 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया जो पुलिस को देखकर, पुलिस को जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास कर रहा था ।

    यह भी पढ़े --

    बलिया : बिजली विभाग का चला डंडा, 90 हजार का राजस्व की वसूली, दर्जनों के कनेक्शन कटे

    पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम अजीज नट उर्फ राजू पुत्र श्यामा नट उर्फ समा निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया बताया । पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे पास देशी तमंचा व गांजा है पकड़े जाने के भय से भाग रहा था । जामा तलाशी में उसके दाहिने हाथ से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व नाल से 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, पैन्ट की दाहिनी जेब से 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर तथा उसके बांए हाथ में लिए हरे रंग की पालीथीन से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । कड़ाई से पूछताछ में बताया कि दिनांक 10/11/2020 की रात्रि में ग्राम शक्ति थाना गगहा जनपद गोरखपुर में रामकृपाल मिश्रा के ईंट भट्ठे पर तथा 13.11.2020 की रात्रि में ग्राम पेपराडीह थाना लार जनपद देवरिया के ईंट भट्ठे पर तथा जनपद मऊ के थाना कोपागंज क्षेत्र में दिनांक 14/15.10.2020 को श्री महताब खां के मुर्गी फार्म पर मैने अपने बहनोई विशुनदेव यादव व अन्य साथियों के साथ लूट की थी । इसके अलावा मैने जनपद बलिया में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है ।

    अभियुक्त द्वारा किये गये अपराध के दृष्टिगत थाना कोतवाली पर (1). मु0अ0सं0-404/2020 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़), (2). मु0अ0सं0-405/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व (3). मु0अ0सं0-406/2020 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत होकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं जनपद मऊ, गोरखपुर व जनपद देवरिया को भी सूचित किया जा रहा है ।


    अभियुक्त अजीज नट का आपराधिक इतिहासः-

    1- मु0अ0सं0- 1225/10 धारा 458/380/411 भादवि थाना कोपागंज जनपद मऊ ।

    2- मु0अ0सं0- 510/10 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोपागंज जनपद मऊ ।

    3- मु0अ0सं0- 104/11 धारा 356/307 भादवि थाना पकड़ी जनपद बलिया ।

    4- मु0अ0सं0- 170/11 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया ।

    5- मु0अ0सं0- 375/11 धारा 457/380/411 भादवि थाना घोसी जनपद मऊ ।

    6- मु0अ0सं0- 520/11 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना मधुबन जनपद मऊ ।

    7- मु0अ0सं0- 991/11 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ । 

    8- मु0अ0सं0- 47/09 धारा 457/380 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया ।

    9- मु0अ0सं0- 52/09 धारा457/380 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया ।

    10-मु0अ0सं0-156/11 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया

    11-मु0अ0सं0-736/20 धारा 395/342/354/376/412 भादवि व पाक्सो एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर ।

    12- मु0अ0सं0-286/20 धारा 395/412 भादवि थाना लारगंज जनपद देवरिया ।(SP देवरिया द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित)

    13- मु0अ0सं0-549/20 धारा 392/411/427 भादवि थाना कोपागंज जनपद मऊ ।