बलिया : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार


     बलिया : कोतवाली बांसडीह पुलिस द्वारा दिनांक 17.11.2020 को वाहन चेकिंग के दौरान समय 17.30 बजे मैरीटार चौराहे से अभियुक्त रवि प्रताप सिंह पुत्र रणजीत बहादुर सिंह निवासी आदर थाना बांसडीह जनपद बलिया को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । 

    अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर UP 61 H 8783 लिखकर चलाया जा रहा था, जबकि असली रजिस्ट्रेशन नंबर UP 50 Q 4083 था । इसके विरुद्ध थाना बांसडीह पर मुकदमा अपराध संख्या 359/2020 धारा 411,419 420,467,468,471 IPC का अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को आज दिनांक 18.12.2020 को मा0 न्यायालय रवाना किया गया l

    घटना का विवरण- उक्त मोटरसाइकिल हरिवंश चौहान पुत्र प्रभु चौहान निवासी विशुनपुर पोस्ट कम्हरिया थाना तरवा जनपद आजमगढ़ की है, जो वर्ष 2011 में जनपद मऊ में चोरी हो गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली जनपद मऊ में मुकदमा अपराध संख्या 1641/ 2011 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।

    बलिया : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

    अनावरित अभियोग-

    1. मु0अ0स0- 1641/2011 धारा 379 IPC थाना कोतवाली जनपद मऊ

    नाम पता अभियुक्त-

    1. रवि प्रताप सिंह पुत्र रणजीत बहादुर सिंह निवासी आदर थाना बांसडीह जनपद बलिया

    बरामदगी-

    1- एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल

     गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 

    1. उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह कर्मचारीगण थाना बांसडीह जनपद बलिया।