बलिया : सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
बांसडीह । सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी-बांसडीह मार्ग पर बुधवार को देर सायं ग्राम पंचायत देल्हुआ मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक सड़क किनारे पेड़ से टकराने से एक कि मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया । इस दुःखद घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मिश्रवलिया के अब्दुलहपुर निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र गोड़ पुत्र लालबचन गोड़ अपने मित्र सुखपुरा निवासी धनु गोड़ पुत्र मदन गोड़ के साथ करम्बर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में जा रहे थे । तभी अचानक देल्हुआ मोड़ के समीप उनकी ग्लैमबर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल बलिया पहुचाया गया जहा जितेंद्र गोड़ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वही गम्भीर स्थिति में घायल धनु गोड़ का इलाज चल रहा हैं ।