बलिया : गोबंशो के तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध हुई गैंगेस्टर की कार्यवाही
बांसडीह। कोतवाली बांसडीह पुलिस द्वारा गोवंश पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, गैंग लीडर हरिश्चंद्र यादव पुत्र श्याम धारी यादव निवासी गुड बड़ी थाना सर पता जनपद जौनपुर तथा उसके साथी अतुल यादव पुत्र राजनाथ यादव, अखिलेश यादव पुत्र राम बचन यादव एवं शेरू यादव पुत्र रामबली यादव समस्त निवासी गांव ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के विरुद्ध श्रीमान जिलाधिकारी बलिया के द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित करने के पश्चात मुकदमा अपराध संख्या 354 /2020 धारा 2/3 (1 ) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उपरोक्त अपराधियों को थाना बांसडीह पुलिस द्वारा 12 चक्का ट्रक से 20 गोवंश बैल वध हेतु बिहार ले जाते समय, दिनांक 29.11.2020 को गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्तों द्वारा पशुओं को इतनी क्रूरता पूर्वक लादा गया था कि 02 बैल मर गए थे तथा 18 जीवित बरामद हुए थे । तस्करी की सूचना पर मौके पर पहुंची बांसडीह पुलिस द्वारा अभियुक्तों को रोके जाने पर पुलिस वालों की हत्या करने की नियत से ट्रक को चढ़ाने का पूरा प्रयास किया गया था । इसके संबंध में पूर्व में कोतवाली बांसडीह में मुकदमा पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था वर्तमान समय में सभी अभियुक्तगण जिला कारागार बलिया में निरुद्ध चल रहे हैं ।
नाम पता अभियुक्त-
1. हरिश्चंद्र यादव पुत्र श्याम धारी यादव निवासी गुड़बड़ी थाना सरपता जनपद जौनपुर उम्र 40 वर्ष ।
2. अतुल यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी गांव ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष ।
3. अखिलेश यादव पुत्र राम बचन यादव निवासी गांव ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष ।
4. शेरू यादव पुत्र रामबली यादव निवासी गांव ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष ।