बलिया : "एंटी रैबीज इंजेक्शन" सरकार को बदनाम करने की साजिश में है अधिकारी कर्मचारी- मण्डल अध्यक्ष
बाँसडीह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह अगउर पर विगत 27 नवम्बर से एंटी रैबीज इंजेक्शन(कुत्ते काटने के बाद लगने की सुई) न होने के कारण प्रत्येक दिन दर्जनों से अधिक मरीज बिना इंजेक्शन लगाये या तो वापस लौट जाते है या महंगे दामो का इंजेक्शन मेडिकल स्टोर से लेने को मजबूर है।
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग उदासीन बना हुआ है और मरीज परेशान है।बताते चले कि स्वास्थ्य केंद्र अगउर पर प्रत्येक दिन दो दर्जन से अधिक मरीज बाँसडीह क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आ रहे है लेकिन विगत पन्द्रह दिनों से एंटी रैबीज इंजेक्शन ना होने के कारण कुछ तो पैसों के अभाव में वापस हो रहे है और जो समर्थ है मंहंगे दामो पर मेडिकल स्टोर से लेने को मजबूर है।इस मामले में भाजपा बाँसडीह मण्डल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर शासन के मंशा के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुये कहा कि जानबूझकर एंटी रैबीज इंजेक्शन स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध नही कराया जा रहा है और सरकार को बदनाम करने की साजिश कुछ अधिकारी और कर्मचारी कर रहे है।श्री ओझा ने बताया कि इस मामले को लेकर शासन को पत्र लिखने के साथ ही सगठन के जिले तथा क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले लोगो को कतई बक्शा नही जायेगा।