बलिया : जिला बदर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जिला बदर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




    बलिया : जिला बदर अपराधी की प्रभारी निरीक्षक थाना नरही ज्ञानेश्वर मिश्र  व हमराहियों सिपाहियों द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। गुरुवार की सुबह 8 बजे थाना नरही के प्रभारी निरीक्षक व उनके हमराही  थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, तलाश अवांछनीय तत्व व रात्रि गस्त चेकिंग ड्यूटी करते हुए भरौली बक्सर बिहार सीमा पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भरौली का रहने वाला शातिर जिला बदर अपराधी गुड्डू यादव लुक छिप कर अपने घर रह रहा है जो अभी अमाव तिराहे पर खड़ा है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरहीं व पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमाव गोविंदपुर तिराहे के पास से घेराबंदी करके शातिर जिला बदर अपराधी गुड्डू यादव पुत्र चंद्रदेव यादव ग्राम भरौली थाना नरहीं बलिया को गिरफ्तार किया गया।
    उक्त अपराधी के विरुद्ध दुःसाहसिक व अवैधानिक कृत्य को देखते हुए इसकी गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक नरहीं की रिपोर्ट व पुलिस अधीक्षक बलिया की आख्या पर श्रीमान जिलाधिकारी  बलिया द्वारा अपने आदेश वाद संख्या 00559/2019 अंतर्गत धारा 3(3)  उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 दिनांक 23,10,2020 के तहत अभियुक्त उपरोक्त गुड्डू यादव को जनपद बलिया जिले की सीमा से बाहर रहने का स्थान व गतिविधियों की सूचना प्रत्येक माह की 10 तारीख को थाना मदनपुर देवरिया व थाना नरही को भी जनपद से बाहर रहने की सूचना देने का आदेश पारित किया गया था । जिला बदर अभियुक्त द्वारा किये गये अपराध के दृष्टिगत थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया ।
    गिरफ्तार अभियुक्त-

    1- गुड्डू यादव पुत्र चंद्रदेव यादव ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया

    अभियुक्त गुड्डू यादव का आपराधिक इतिहासः-

    1- मु0अ0स0 177/20 धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना नरहीं बलिया 
    2- मु0अ0स0 28/18 3/5A /8  गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम IPC थाना नरही जनपद बलिया ।
    3-मु0अ0स0 नील /19 धारा 110जी crpc थाना नरहीं
    4-बीट सूचना न017 दिनांक 20,04,2019

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    1- ज्ञानेश्वर मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना नरही जनपद बलिया ।
    2- का0 प्रवीण सिंह थाना नरही जनपद बलिया ।
    3- का0 संजीव कुमार सिंह थाना नरही जनपद बलिया ।
    4 का0 जगजीवन थाना नरही बलिया
    5 का0 अंकित दुबे थाना नरहीं बलिया 
    6 का0 प्रियब्रत  गौड़ थाना नरहीं बलिया