बलिया : बिजली विभाग का चला डंडा, 90 हजार का राजस्व की वसूली, दर्जनों के कनेक्शन कटे - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बिजली विभाग का चला डंडा, 90 हजार का राजस्व की वसूली, दर्जनों के कनेक्शन कटे


    बलिया : विद्युत चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग द्वारा एसडीओ आर के यादव के नेतृत्व में सोमवार को बाँसडीह कस्बे के बड़ी बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया । जैसे ही बिजली विभाग की टीम बड़ी बाजार में पहुंची वैसे लोगों में हड़कंप मच गया लोग आनन-फानन में अपने-अपने तार खंभे से उखाड़ के फेंक रहे थे। चेकिंग टीम ने इस दौरान एक दर्जन लोगों का  बिजली बकाया होने के कारण  कनेक्शन काट दिया वही कोई लोगों को नोटिस भी दी गयी। चेकिंग के दौरान लगभग ₹90,000 रूपये की राजस्व की  वसूली  की गयी।

    यह भी पढ़े ---बलिया : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार


     एसडीओ आर के यादव ने क्षेत्रीय जनता से आवाहन करते हुए कहा कि जिन लोगों के घरों या दुकानों का कनेक्शन नहीं है। जो कटिया कनेक्शन या पड़ोस से बिजली लेकर बिजली जला रहे हैं। वह अपना कार्यालय में आकर तुरंत कनेक्शन कराये।जिनके लोड कम है और बिजली का प्रयोग अधिक हो रहा है वह अपना लोड बढ़ा लें क्योंकि चेकिंग अभियान का कार्यक्रम अभी चलता रहेगा। इसके बाद भी यदि किसी के घर में अवैध रूप से बिजली जलती हुई या ओवरलोड पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसलिए लोगों को समय रहते हुए अपने कनेक्शन करा लेनी चाहिए और लोड भी बढ़ावा लेना चाहिए।चेकिंग  टीम मे जेई आलमगीर अंसारी, शंकर ,मनोज ,नंदन चौहान इत्यादि कर्मचारी रहे।