बलिया : "सृजन 2020" के प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को कर दिया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों का परिचय तत्पश्चात् सभागार में विभिन्न दलों द्वारा अपना अपना कार्यक्रम दहेज, स्वच्छता, ईमानदारी, मोबाइल प्रयोग, बाल हिंसा, अन्धविश्वास, भ्रूण हत्या सहित कई सामाजिक कुरीतियों का जीवन्त चित्रण प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित नाट्य कलाकार श्री आशीष त्रिवेदी जी व टेली फिल्म निर्माता श्री अरविन्द कुमार ने बड़ी बारीकी से प्रतिभागियों का मूल्यांकन करते हुए निम्नानुसार निर्णय सुनाया।
नाटक : प्रथम - स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसडीह
द्वितीय - गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई
तृतीय - गांधी महाविद्यालय मिड्ढा, बेरुआरबारी
चतुर्थ - गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, बलिया।
पंचम - सतीश चन्द्र महाविद्यालय, बलिया।
मूक अभिनय : प्रथम - स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसडीह
द्वितीय - गांधी महाविद्यालय मिड्ढा बेरुआरबारी
तृतीय - किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा रतसर।
सभी प्रतिभागी टीमों को डाॅ. ओम प्रकाश पाण्डेय, प्राचार्य गांधी महाविद्यालय मिड्ढा,डाॅ. चन्द्रमा सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्षा रतसर तथा डाॅ. राघवेंद्र तिवारी, गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, बलिया वालों सम्प्रति समन्वयक "सृजन 2020" जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने किया। भाजपा नेत्री केतकी सिंह, तहसीलदार बांसडीह अंजु यादव, पूर्व प्राचार्या गुलाब देवी महिला महाविद्यालय डाॅ0 विभा मालवीय व डीन सामाजिक विभाग जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय डाॅ0 सुधाकर तिवारी जी ने अतिथि के रूप में अपना आशीर्वचन प्रतिभागियों को दिया।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डा. विनोद कुमार सिंह और आभार प्राचार्य डाॅ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से महाविद्यालय के छात्र अनीश कुमार विश्वास राहुल ठाकुर ने किया।