NEW DELHI : दिल्ली में डराने लगा कोरोना, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    NEW DELHI : दिल्ली में डराने लगा कोरोना, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर

    दिल्ली में सबसे ज्यादा फिक्र मौतों की ताबड़तोड़ तादाद को लेकर है. देश की 20 फीसदी मौतें अकेले दिल्ली में हो रही हैं. 21 नवंबर को कोरोना से दिल्ली में 111 लोगों की जान गई, जबकि देश में 501 लोगों की मौत हुई.

    नई दिल्ली: कोरोना की वजह से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का कहर सबसे ज्यादा दिख रहा है जहां देश की कुल कोरोना मौतों का 20 फीसदी दर्ज हो रहा है. कुछ फैक्ट और नई रिपोर्ट भविष्य की भयावह परिस्थितियों का सायरन बजा रही है. बीते 6 दिनों से औसतन 100 से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं और राहत की कोई तस्वीर नजर नहीं आ रही है. 

    दिल्ली में सबसे ज्यादा फिक्र मौतों की ताबड़तोड़ तादाद को लेकर है. देश की 20 फीसदी मौतें अकेले दिल्ली में हो रही हैं. 21 नवंबर को कोरोना से दिल्ली में 111 लोगों की जान गई, जबकि देश में 501 लोगों की मौत हुई. इस लिहाज से देश में कोरोना से हर पांचवीं मौत दिल्ली से हो रही है, जबकि हर दसवां मरीज दिल्ली से है. राजधानी में मौतों का आकंड़ा 8 हजार 270 हो चुका है. बीते 24 घंटे में 45 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए, जिनमें से 5879 की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई यानि हर 100 में से 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. राजधानी में 39 हजार 741 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. 

    दिल्ली में बीते 6 दिनों में कोरोना से मौतें 

    21 नवंबर-111 
    20 नवंबर- 118
    19 नवंबर- 98
    18 नवंबर-131 
    17 नवंबर- 99
    16 नवंबर-99

    आईएलबीएस डायरेक्टर डॉक्टर एसके सरीन ने कहा कि मास्क पर 2000 रुपये का जुर्माना कोई जुर्माना नहीं है. ये साइंस को बताने का तरीका है, जिसे लोगों ने माना ही नहीं. प्रॉपर मास्क लगाना बहुत जरूरी है. खांसने, छींकने और जोर से हंसने से वायरस फैलता है, इसलिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है.