नई दिल्ली : केंद्र सरकार की बड़ी पहल,इनका भी बनेगा राशन कार्ड - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    नई दिल्ली : केंद्र सरकार की बड़ी पहल,इनका भी बनेगा राशन कार्ड



     नई दिल्ली। राशन कार्ड बनाने को लेकर केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। अब गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों का भी राशन कार्ड बनायेगी। कोरोना काल में आये संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार गरीबों के हितों में एक के बाद एक कई अहम फैसले कर रही है। इस बीच मोदी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि गंभीर रोगों से ग्रस्त यानी कि कैंसर, कुष्ठ, एड्स रोगियों का राशन कार्ड बनेगा। केन्द्र के इस फैसले के बाद देश की कुछ राज्य सरकारें गरीब तबके के कैंसर, कुष्ठ और एड्स रोगियों को अब फ्री में राशन देने जा रही है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इस पर अमल भी करना शुरू कर दिया है। झारखंड सरकार ने कहा है कि अब सेक्स वर्करों के बाद गंभीर रोगों से ग्रस्त गरीब लोगों को फ्री में राशन दिया जाएगा। पिछले दिनों ही सुप्रीम कोर्ट ने देश की सभी राज्य सरकारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सेक्स वर्करों को राशन मुहैया कराने का आदेश जारी किया था। सेक्स वर्करों को इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका विकल्प दिया गया है. राज्य सरकारों ने जिला प्रशासन को इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सेक्स वर्करों की पहचान और पते को गोपनीय रखा जाएगा।