बलिया:इस थाने के सिपाहियों को कप्तान ने किया लाईन हाजिर,जाने क्या है मामला - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:इस थाने के सिपाहियों को कप्तान ने किया लाईन हाजिर,जाने क्या है मामला



    बलिया। देवरिया में गो तस्करों के साथ पकड़ा गया सिपाही के मामले में बलिया एसपी ने एक्शन लेते हुए उभांव थाने के पांच सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।लाइन हाजिर होने वाले सिपाहियो में रामाश्रय यादव,हरिओम साहनी,गांधी यादव,दीनानाथ यादव,रणजीत यादव हैै।


    उभांव थाने पर तैनात लाइन हाजिर सिपाही दीपनारायण पासवान को गोवंश तस्करी के मामले में मईल थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार सिपाही उभांव थाना में वसूली के आरोप के कारण लाइन हाजीर था। जो सोमवार को उभांव थाना के रास्ते दो ट्रक गोवंशीय पशु को आगे ले जाने के लिए स्कार्पियों से पायलेटिंग कर रहा था। जिसे तस्करों के साथ मईल थाना पुलिस ने पहले रोका किंतु वे भागलपुर पुल पर पुलिस को चकमा देकर निकल गए। पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूर स्कार्पियों को पकड़ लिया। यहाँ भी सिपाही ने यहां भी रौब दिखाया किंतु मईल पुलिस ने तस्करों की जब खबर ली तो उनके निशानदेही पर पीछे से आ रहे दो अन्य ट्रक पर सवार कुल 53 गोवंशीय मवेशी भी बरामद कर लिए गए। हालांकि पुलिस ने उक्त सिपाही के गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है किंतु उसके हिरासत में होने एवं मामले की जांच जारी है।