बिहार :शपथ के बाद विभागों का बंटवारा,गृहमंत्रालय मुख्यमंत्री के पास - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बिहार :शपथ के बाद विभागों का बंटवारा,गृहमंत्रालय मुख्यमंत्री के पास

     

    पटना: बिहार में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए  की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार और दो उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत अन्य मंत्रियों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले की तरह गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सुशील मोदी  के पास के सभी मंत्रालय दिए गए हैं, जिसमें वित विभाग भी शामिल है.