बलिया : दीपवाली के दिन माँ का आँचल हुआ सुना
मझौवां। दीपावली के दिन गंगा में डूबा युवक की शिनाख्त हो गयी।दयाछपरा निवासी अजय गुप्ता की माँ ने नदी किनारे उसके कपड़े से किया था। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बात गंगा जी में डूबे युवक को खोज निकला गया।गंगा जी में लिपटा अजय रविवार की सुबह बाहर निकला तो कोहराम मच गया। मां मांती के साथ ही अजय के भाईयों तथा परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
गौरतलब हो कि बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा निवासी अजय गुप्ता (20) शनिवार को गंगा नदी में स्नान करते वक्त डूब गया था। काफी प्रयास के बाद भी अजय की तलाश नहीं हो सकी। रविवार की सुबह अजय का शव गंगा में उतराया मिला। इसकी सूचना पर पहुंचे बैरिया कोतवाल संजय त्रिपाठी ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मौके पर सूर्यपाल, राहुल यादव, अजय सिंह, राज कुमार रजक, अशोक कुमार, किशन पासवान, अमर गुप्ता, रमेश कुमार शर्मा, गुड्डू पासवान व मनोज कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे।
हरेराम यादव