बलिया: दीपावली,छठ पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न,एसडीएम ने दिया आवश्यक निर्देश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: दीपावली,छठ पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न,एसडीएम ने दिया आवश्यक निर्देश




    हर हाल में हो सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन- उपजिलाधिकारी बांसडीह 

    छठ पूजा में भी शारीरिक दूरी का पूरा खयाल रखकर पूजा आयोजन किया जाय।

     दीपावली पर जुआ खेलते मिले तो जुवाडियो की खैर नहीं- कोतवाली प्रभारी

    बांसडीह।लक्ष्मी पूजा,दीपावली,छठ पर्व को देखते हुए स्थानीय पुलिस चौकी पर शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक का आयोजन  उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में की गई । बैठक में आने वाले त्यौहारों को मनाये जाने पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पर्व श्रद्धा भाव से घर पर ही मनाए। लक्ष्मी पूजा,दीपावली एवं डाला छठ को लेकर जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व मनाए।बैठक में सभी पूजन समितियों को निर्देशित किया गया कि कोविड-19  को ध्यान में रखकर ही पूजा पंडाल एवं लक्ष्मी प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। रोड के किनारे और चौराहे पर किसी प्रकार की मूर्ति एवं बिना प्रशासन की अनुमति के कोई  पूजा पंडाल नही लगाए जाएंगे।बिना मास्क के पंडालों एवं मंदिरो में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।आयोजकों को थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।

    क्षेत्राधिकारी दीप चन्द ने कहा कि आनेवाले पर्व प्रेम एवं सद्भावना का है इसे आपसी सामंजस्य के साथ घर पर ही मनाए।कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पर्व प्रेम पूर्वक मनाए किसी भी प्रकार की  आराजकता नही होनी चाहिये। ऐसा करने वालो से पुलिस कड़ाई से पेश आएगी।इस मौके पर चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर,प्रतुल ओझा,अभिषेक मिश्रा,मनीर अहमद,एखलाख अहमद, हाफिज शकील, हरे कृष्ण वर्मा, प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।