बलिया:सभासद ने नगर पंचायत बांसडीह प्रसाशन का पुतला फूंका,लगाया भ्रस्टाचार का गंभीर आरोप - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:सभासद ने नगर पंचायत बांसडीह प्रसाशन का पुतला फूंका,लगाया भ्रस्टाचार का गंभीर आरोप


     भाजपा प्रदेश सरकार के मनोनीत सभासद ने बांसडीह कचहरी चौराहे पर नगर पंचायत बांसडीह के अधिसाशी अधिकारी एव चेयरमैन पर सरकार द्वारा जारी योजनाओ में धांधली एव नगर पंचायत में व्याप्त भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हए पुतला दहन किया।

    बाँसडीह।नगर पंचायत में शासन के मंशा के विपरीत कार्य होने तथा वयाप्त समस्याओं के साथ ही बोर्ड की बैठक विगत कई माह से न बुलाये जाने को लेकर रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत में शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने बाँसडीह नगर पंचायत प्रशासन का पूतला फूंका और नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया।

    कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि प्रदेश में चल रही योगी सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को नगर पंचायत में सही ढंग से लागू नही किया जा रहा है। नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ द्वारा विगत कई माह सें नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक नही बुलायी गयी है ।श्री ओझा ने बताया कि इस सम्बंध में कई बार पत्र के माध्यम से नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन वह बैठक बुलाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे है, उन्हें डर है की बोर्ड की बैठक बुलाने से भ्रस्टाचार की सच्चाई सामने आएगी एव शाशाकीय धन के गबन का हिसाब भी देना पड़ेगा ।श्री ओझा ने बताया कि रविवार से नगर पंचायत के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गयी है ।इस अवसर पर अमरनाथ पांडेय, ध्रुव तिवारी,राजेश प्रजापति, पंकज तिवारी,अमित यादव,मनीष राम,जितेंद्र पांडेय,सुग्रीव कुमार,अभिषेक राजभर सहित आदि उपस्थित रहे।