बलिया : सड़क हादसे में पुत्र की मौत पिता गम्भीर रूप से घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : सड़क हादसे में पुत्र की मौत पिता गम्भीर रूप से घायल


     सिकन्दरपुर(बलिया)। दो बाइकों की भीषण टक्कर में शनिवार की शाम एक युवक की मौत हो गयी जबकि मृतक के पिता समेत तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। टक्कर इतनी तेज थी की दोनों मोटर साइकिलो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर पहुचे  स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पिता एव पुत्र शादी का कार्ड लेकर किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी यह अनहोनी हो गयी।घटना की सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया

    जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात शेखपुर निवासी हीरालाल चौहान(55 साल) की बेटी का 30 नवम्बर को तिलक तथा छह दिसम्बर को शादी होनी है।वे वर्तमान में बलिया शहर से सटे जीराबस्ती में मकान बनाकर रहते है। उनका पुत्र अनुप चौहान (25 साल) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित कोईलरी में काम करता है। बहन की शादी को लेकर वाह बलिया आए हुए थे। शनिवार की शाम पिता-पुत्र निमंत्रण पत्र बांटने एक ही बाइक से जा रहे थे। इसी बीच सिकन्दरपुर-नगरा मार्ग पर पकड़ी थाना क्षेत्र के डकिनगंज के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में एक बाइक पर सवार हीरालाल व अनुप तथा दूसरी मोटरसाईिकल पर सवार रसड़ा निवासी पिंटू (25 साल) जख्मी हो गये। हादसे के वक्त सड़क से गुजर रहा डकिनगंज निवासी मुकेश राजभर(30 साल) घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया एव घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।