बलिया : निजी उपभोग में लगे सरकारी नल को नगर पंचायत ने लिया अपने कब्जे में,दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कब? - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : निजी उपभोग में लगे सरकारी नल को नगर पंचायत ने लिया अपने कब्जे में,दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कब?

     


    बाँसडीह।सरकारी नल एवं सोलर लाइट की सभासद द्वारा निजी उपभोग की शिकायत पर नगर पंचायत प्रशाशन द्वारा शनिवार को सरकारी नल को सभासद के चाहरदीवारी से निकाल लिया गया।

    शिकायतकर्ता भाजपा नेत्री सिंपी सिंह ने बताया कि स्थानीय तहसील पर सम्पूर्ण समाधन दिवस पर जनहित में लगने वाले सरकारी नल को स्थानीय वार्ड 13 के सभासद शैलेश सिंह द्वारा घर के चहारदीवारी के अन्दर प्रयोग किया जाने की शिकायत की गई थी लेकिन नगर पंचायत बाँसडीह की ईओ सीमा राय ने सभासद से मिलभगत से मेरे पति की शिकायत को निराधार एवं बेबुनियाद बता कर फर्जी तरीके से निस्तारण कर उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दिया गया।

    भाजपा नेत्री श्रीमती सिंपी सिंह ने बताया कि इस फर्जी निस्तारण से मैंने अपना हौसला नही हरा मैंने पुनः सीडीओ विपिन जैन से मिलकर पुनः जांच करवाने का आग्रह किया। सीडीओ  विपिन जैन ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए बाँसडीह नायब तहसीलदार अंजू यादव को मौके पर जांच हेतु निर्देशित किया था। जांच में शिकायत सही एवं ईओ बाँसडीह सीमा राय द्वारा निस्तारित शिकायत फर्जी रही।वही सिंपी सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार अंजू यादव ने जनहित में आवाज उठाने के लिये प्रशंसा भी किया।

    बड़ा सवाल

    शिकायतकर्ता ने कहा है की अब नल तो चला गया लेकिन निजी उपभोग करने वाले सभासद के विरुद्ध कार्यवाही एव जनशिकायतो के फर्जी निस्तारण करने वाली ईओ पर कार्यवाही कब होती है?