बलिया : क्षत्रिय भारत महासभा ने विधायक सुरेन्द्र सिंह को किया सम्मानित - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : क्षत्रिय भारत महासभा ने विधायक सुरेन्द्र सिंह को किया सम्मानित


     बाँसडीह।क्षत्रिय भारत महासभा सवर्ण समाज बाँसडीह के कार्यकताओं ने बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह को बाँसडीह उत्तर टोला स्थित सामुदायिक भवन पर फूलमालाओं से स्वागत एवं सम्मानित किया।

    सुरेंद्र सिंह ने बाँसडीह में सम्मान कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि जनहित में सभी वर्गों समाजो को साथ लेकर चलना ही क्षत्रिय धर्म है।समाज मे किसी भी वर्ग के साथ कोई भेदभाव नही होना चाहिये।समाज मे किसी के साथ भी कोई उत्पीडन होता है तो सुरेंद्र सिंह उसके साथ है चाहे वो क्षत्रिय हो या अन्य कोई वर्ग हो।विधायक ने कहा कि क्षत्रिय समाज का कोई व्यक्ति किसी अन्य वर्ग के साथ कोई अन्याय करता है तो उसके विरोध के लिये भी मैं पीछे नही रहूंगा।सम्मान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्रम एवं तलवार भेंट किया गया इस पर विधयाक ने कहा कि क्षत्रिय का अस्त्र तलवार ही होता है लेकिन सभी को तलवार के बल पर नही जीता जा सकता है। प्रेम ही एक ऐसा अस्त्र है जिससे सभी को जीता जा सकता है।श्री सिंह ने  इस सम्मान के लिए महासभा का आभार व्यक्त किया।

    इस मौके पर कामता सिंह,छेदी सिंह,राममनोहर सिंह,राकेश सिंह,राममनोहर सिंह नमी , राजेश सिंह, राकेश सिंह, प्रवीण सिंह, बडक सिंह, रिकी सिंह, राहुल सिंह, ऋतुराज सिंह, उमाशंकर सिंह जेई , रामाशंकर सिंह, विरेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, संजय सिंह उदय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जगत सिंह व यदुनाथ सिंह ने किया।अध्यक्षता दिग्विजय सिंह छोटू ने किया।