बलिया : ददरी मेला के लिए विरोध प्रदर्शन,छात्रनेताओ ने फूंका पुतला - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : ददरी मेला के लिए विरोध प्रदर्शन,छात्रनेताओ ने फूंका पुतला

     


    रविवार को बाँसडीह चौराहे पर "समर्थन ददरी मेला अभियान" के तहत ददरी मेला लगवाने हेतु व जिला प्रशासन के निर्णय के विरोध में अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में लोगो ने जिला प्रशासन का पुतला दहन किया 

    ज्ञात हो कि जिलाधिकारी द्वारा गत दिनों कोविड 19 का हवाला देते हुए इस साल ददरी मेला नही लगाने का निर्णय लिया गया जिससे जनपद के युवाओं,छात्र नेताओं,व्यापारियों व आम जनमानस में काफी आक्रोश व्याप्त है. जिसको लेकर जिलाधिकारी को पत्रक देने के साथ हजारों की संख्या में हस्ताक्षर अभियान कराया जा चुका है .उसी मुहिम के तहत रविवार को छात्रनेताओ ने बाँसडीह में जिला प्रसाशन का पुतला दहन का  कर चेताया गया कि जल्द अगर जिला प्रशासन ददरी मेला लगाने का निर्णय नही लेती है तो आगे उग्र आंदोलन झेलने को तैयार रहे. नेतृत्व कर रहे अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि सरकार द्वारा कई राज्यों में चुनाव, रैलियां,जनसभाएं करायी जा रही है,कालेजो की वर्तमान में परीक्षाएं कराई जा रही है खुद जिलाधिकारी द्वारा यातायात रैली व कोटे की दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक कराई जा रही है तो फिर बलिया के अस्तित्व ददरी मेला को क्यो नही लगाया जा सकता .

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सयुक्त मंत्री सत्यम सिंह सनी ने कहा कि अगर जल्द जिलाधिकारी अपना निर्णय नही बदलते तो आम जनता व व्यापारी स्वयं मेले में दुकान लगाकर हजारों वर्षों से चली आ रही इस परम्परा को कायम रखेगा .इस मौके पर विवेक गुप्ता विक्की,अतुल पाण्डेय, शुभम सिंह राजा,राणा सिंह,नितेश तिवारी,आदर्श श्रीवास्तव,गणेश गुप्ता,छोटू खान,ऋषि सिंह,सूर्यदेव तिवारी,फैयाज अंसारी,अवनीश तिवारी,किशन सिंह,अनुराग पंडित,आशीष तिवारी,बिट्टू तिवारी,जवाहिर गोंड,राजू यादव,मोबिन आंशरी इत्यादि लोग रहे.