बलिया :धान क्रय केंद्रों पर पहुचे मंडलायुक्त मिली खामिया,मंडलायुक्त ने दिए कठोर कार्रवाई के संकेत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया :धान क्रय केंद्रों पर पहुचे मंडलायुक्त मिली खामिया,मंडलायुक्त ने दिए कठोर कार्रवाई के संकेत

     


    बलिया : सोमवार को धान क्रय केंद्रों पर मंडलायुक्त के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अनियमितता की शिकायतें सही पाए जाने पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मातहतों की क्लास ली और उन्हें अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दिया। रसड़ा  क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का कमिश्नर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लगभग सभी क्रय केंद्रों पर दु‌र्व्यवस्था व खामियां पाए जाने पर भारी नाराजगी जताते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के विपरीत अधिकारियों की कार्यशैली पर मंडलायुक्त ने आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान कई स्थानों पर भ्रष्टाचार की शिकायतें सही मिलीं। धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों और दलालों की मौजूदगी की बात भी किसानों ने बताई। इस पर मंडलायुक्त ने कठोर कार्रवाई के संकेत दिए।

    यह भी पढ़े-

    बलिया : जनपद में अभियान चलाकर 10 नवम्बर के बाद बाहर से आए लोगों की कराएं जांच


    कमिश्नर ने सिलहटा ग्राम में स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, जहां भारी खामियां मिली। अधिकांश कर्मचारी कमिश्नर को देख कर भाग खड़े हुए। बाद में मंडलायुक्त का काफिला सरायभारती के धनईपुर क्रय केंद्र पर पहुंचा जहां तौल के लिए कांटे व उसके उपकरण ही मौजूद नहीं रहे। वहां पर किसी प्रकार का अभिलेख उपलब्ध नहीं हुआ। कमिश्नर के आने की भनक पर काफी संख्या में कृषक वहां पहुंच गए और उन्होंने क्रय केंद्र पर खरीद न होने तथा केंद्रों के प्रभारियों की लापरवाही की शिकायतें की। इस पर कमिश्नर ने चेताया कि संबंधित अधिकारी किसानों की सुविधा के लिए हैं, वह समस्या उत्पन्न न करें। इस मौके पर एसडीएम मोती लाल यादव भी मौजूद रहे।