बलिया:वैश्य रौनियार समिति का चुनाव सम्पन्न, श्याम बाबू रौनियार बने जिलाध्यक्ष - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:वैश्य रौनियार समिति का चुनाव सम्पन्न, श्याम बाबू रौनियार बने जिलाध्यक्ष


     बलिया।रविवार  को शहर के लेडीज कार्नर के उपर स्थित एक निजी लॉज में वैश्य रौनियार समिति बलिया के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिला रौनियार वैश्य समिति के जिला अध्यक्ष के रूप में श्याम बाबू रौनियार को निर्वाचित हुए।

    श्याम बाबू रौनियार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ रौनियार को हराकर विजय श्री प्राप्त किया। इस चुनाव में महामंत्री पद पर गौरव रौनियार, उपाध्यक्ष पद पर गोपाल जी गुप्ता बांसडीह, व रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर राकेश जी रौनियार ,मंत्री पद से प्रदीप जी, मीडिया प्रभारी विक्की जी गुप्ता का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें संरक्षक मंडलों का विशेष योगदान रहा संरक्षक मंडल में लखन लाल गुप्ता, बलिराम जी गुप्ता, विजय रौनियार,बैजनाथ गुप्ता भूटान वाले, विजय कुमार गुल्लर बांसडीह, भोला जी रौनियार, डॉ सुजीत कुमार,आनंत जी रौनियार पूर्व अध्यक्ष, जयप्रकाश जी रौनियार पूर्व अध्यक्ष, हीरालाल जी चूड़ी वाले,सत्यनारायण गुप्ता सहतवार के अलावा संजय कुमार गुप्ता,भिखारी जी,संतोष कुमार गुप्ता टिंकू,राधेश्याम जी,रमेश रौनियार  इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

    सभी वरिष्ठ लोगों के साथ सभी समाज के लोगो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आशीर्वाद व बधाइयां दी इस कार्यक्रम में बलिया शहर के अलावा बांसडीह,सुखपुरा,सहतवार व अन्य जगहों से भारी मात्रा में स्वजातीय बंधुओ ने भागीदारी की।कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश जी व विजय कुमार गुल्लर बांसडीह ने किया व आभार विजय रौनियार,लखनलाल गुप्ता व बलिराम जी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।