छठ पूजा :नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व प्रारम्भ
चार दिनों का महापर्व , छठनहाय-खाय से होती है छठ की शुरूआत , संतान की मंगलकामना का व्रत
छठ पूजा में भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है. चार दिनों के महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. छठ का ये पर्व दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. यह पर्व खासतौर पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रेदश और झारखंड में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. ये व्रत संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के के लिए रखा जाता है.