बलिया : इस फाउंडेशन ने पौधारोपण कर मनाई दीपावली - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : इस फाउंडेशन ने पौधारोपण कर मनाई दीपावली


    बांसडीह। सेव प्लांट्स,सेव लाइफ फाउंडेशन के तत्वधान में दीपावली के अवसर पर शनिवार को 25 पौधों का पौधारोपण बांसडीह के प्रांगण में किया गया। सेव प्लांट्स सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक देश दीपक वर्मा ने लोगो  से अपील किया की सभी त्योहार पर कम से कम एक पेड़ जरुर लगाये जिससे की हमारे आस पास का पर्यावरण स्वच्छ एव सुंदर हो सके। श्री वर्मा ने बताया की हमारे फाउंडेशन के द्वारा अब तक विभिन्न जगहों पर सात सौ से अधिक पेड़ लगाये जा चुके है। पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगो में सुशांत राज भारत और प्रतुल ओझा जी तथा अध्यापकगण अनीष सिंह रावत, राहुल ठाकुर, प्रवीण तिवारी साथ, आकिब जावेद, सुमंत जी,अजय जी, पवन तिवारी,अजित सिंह जी अन्य लोग मौजूद रहे।