बलिया:कृषि मंडी चालू कराने के लिए अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल ने चलाया जनजागरण अभियान
सहतवार। नगर पंचायत सहतवार अस्पताल के पास कृषि मंडी अपने उद्धार की बाँट खोज रहा है। प्रशासन की उदासीनता के चलते इसको चालू कराने के लिये कोई सार्थक पहल न हो सकी है। लॉक डाउन में प्रसाशनिक अधिकारियों के निर्देश पर कोरोना वायरस के बचाव हेतु कृषि मंडी में पर्याप्त स्थान की उपलब्धता को देखते हुए कुछ समय तक मंडी में खरीद बिक्री चालू रही लेकिन बाद में स्थिति जस की तस हो गयी।
इसको लेकर अब अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने वीणा उठाया है। कृषि मंडी को चालू कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहतवार ने बुधवार को "जन जागरण अभियान " निकाला। इसमे भारी संख्या में किसान ,मजदूर और व्यापारी शामिल हुए हैं । यह जन जागरण अभियान कृषि मंडी, पुलिस चौकी ,दुर्गा मंदिर, टैक्सी स्टैंड, हल्दी मोड, थाना ,नई बाजार होते हुए पंच मंदिर पर पहुंचा । जहां पर एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विजय तुरहा अध्यक्ष मंडी समिति एवं संचालन सुनील राजभर ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में श्री अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश रहे। बैठक में 8 नवम्बर से मंडी मे दुकान लगाने की बात कही गयी।
इसमे मौके पर प्रदीप गुप्ता पूर्व चेयरमैन ,युवा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, युवा नेता सुनील राजभर ,सभासद बबलू पांडे, सभासद प्रतिनिधि दीपक सोनी ,सभासद दिलीप गुप्ता, छात्र नेता अमित पांडे ,संतोष महाजन ,सभासद राहुल यादव, ,राजकुमार , कन्हैया तुरहा, दिनेश तुरहा, डिग्री तूरहा ,रन्जय सिंह, जवाहर तुरहा सम्बोधित किया।