बलिया : वैश्य रौनियार समिति के जिलाउपाध्यक्ष बने गोपाल जी,बांसडीह व्यापर मण्डल ने किया सम्मानित - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : वैश्य रौनियार समिति के जिलाउपाध्यक्ष बने गोपाल जी,बांसडीह व्यापर मण्डल ने किया सम्मानित

     


    बाँसडीह। वैश्य रौनियार समिति बलिया के जिलाउपाध्यक्ष बाँसडीह के भाजपा के संयोजक गोपाल जी गुप्ता के बनने से लोगो मे हर्ष है।बाँसडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर एवं पदाधिकारियों में मनोज कुमार साहू,राजेश गुप्ता, रमेश रौनियार सहित अन्य व्यापारियों ने गोपाल जी गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया।वही गोपाल जी गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की समाज के सभी लोगो के लिये कार्य करूँगा।

    आपको बता दे कि वैश्य रौनियार समाज बलिया के जिला स्तरीय कमेटी का गठन रविवार को किया गया जिसमें जिला रौनियार वैश्य समिति के जिला अध्यक्ष के रूप में श्याम बाबू रौनियार को निर्वाचित किया गया। जिन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ रौनियार को हराकर विजय प्राप्त की इस चुनाव में महामंत्री पद पर गौरव रौनियार, उपाध्यक्ष पद पर गोपाल जी गुप्ता बांसडीह, व रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर राकेश जी रौनियार ,मंत्री पद से प्रदीप जी, मीडिया प्रभारी विक्की जी गुप्ता का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ था।

    इस मौके पर बाँसडीह के व्यापारियों में शंकर जायसवाल,सोनू गुप्ता,मनीष कुमार,संतोष गुप्ता,अशोक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।