BALLIA NEWS : भाजपा अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति के बारे में सोचती है - जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू
बाँसडीह,भाजपा बाँसडीह मंडल द्वारा आयोजित मण्डल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ दीप प्रज्वलित करके किया।
आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित मण्डल पदाधिकारियों,सेक्टर संयोजक,सेक्टर प्रभारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा का अपना एक इतिहास रहा है और भाजपा हमेशा गाँव मे रहने वाले अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति के बारे में सोचती है। जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अदम्य साहस के साथ देश हित और जनता हित मे जो कार्य किया है वह अतुलनीय है और आज जनता के बीच केंद्र तथा प्रदेश सरकार की हर सुविधा पहुँच रही है।कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का माल्यापर्ण करके तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, माधव प्रसाद गुप्ता,अरुण सिंह बंटू, कौशल सिंह, तेजबहादुर रावत,दीपू पांडेय,ध्रुव तिवारी,मुनजी कुमार,राजेश प्रजापति,अनिल वर्मा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मण्डल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने तथा संचालन महामंत्री शशिकांत सिंह ने किया।