BALLIA NEWS :भाजपा बाँसडीह मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
बाँसडीह, भाजपा बाँसडीह मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज रविवार को कालिन्दी उत्सव वाटिका में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद नीलम सोनकर द्वारा पंडित दिनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्वलित करके किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने कहा कि भाजपा एक सगठन नही बल्कि परिवार है और इसका सोच राष्ट्रवादी है।वर्तमान समय मे केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में चल रही योगी जी की सरकार ने जो आम जनता तक योजनाये पहुचायी है वह ऐतिहासिक है।
श्रीमती सोनकर ने कहा कि तीन तलाक,धारा 370, राम जन्मभूमि की समस्या का हल करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे अदम्य साहस वाले व्यक्ति के ही बस की बात थी उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि वह सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुचाये ही साथ मे सगठन के नीतियों से भी उन्हें अवगत कराये। प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बाँसडीह मण्डल प्रभारी सुनीता श्रीवास्तव,जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,निखलेश पांडेय,जवाहर सिंह पूनम गुप्ता,रंजना सिंह, गोपालजी गुप्ता,बलिराम साहनी,रणवीर सिंह, सिंम्पी सिंह, सुमित रंजन रावत,मुनजी कुमार,राकेश प्रजापति,यादव,अखिलेश तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा और संचालन मण्डल महामंत्री शशिकांत सिंह ने किया।