राष्ट्रीय एकता दिवस: PM मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर दिया श्रधांजलि - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    राष्ट्रीय एकता दिवस: PM मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर दिया श्रधांजलि

    फोटो साभार:ANI


    केवड़िया (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान शन‍िवार सुबह  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए. इस दौरान केवड़‍िया में द‍िल्‍ली के राजपथ पर होने वाली परेेेड जैैैैसा नजारा द‍िखा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. इस परेड में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हुए. परेड से पहले पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.