बलिया : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मिले शिकायत का EO बांसडीह ने किया फर्जी निस्तारण,नायब तहसीलदार की जाँच में हुआ खुलासा
बाँसडीह।जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की बात कही जा रही है लेकिन अधीनस्थ अधिकारियों पर डीएम के आदेशों का तनिक भी असर नही पड़ रहा है। जनसुनवाई के पोर्टल पर की जा रही शिकायतों पर अधीनस्थो द्वारा सही तरह से निस्तारण न करके फर्जी आख्या लगाकर शिकायतकर्ता सहित उच्चाधिकारियों को ही गुमराह नही कर रहे हैं बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री को भी झांसा देने में पीछे नहीं है। जिससे जनता का विश्वास सरकार के इस पोर्टल से धीरे-धीरे उठ रहा है।
ताजा मामला नगर पंचायत बाँसडीह वार्ड नं 13 का है।वार्ड नं 13 के निवासी धनञ्जय सिंह ने अपने वार्ड सभासद पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनहित के लिये नगर पंचायत द्वारा स्थापित स्वच्छ पेयजल हेतु इंडिया मार्का हैण्डपम्प एवं प्रकाश पथ हेतु लगया गया सोलर लाइट को स्वयं अपने घर मे निजी हित में उपभोग की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन को की गयी थी।शिकायत के संदर्भ में सीडीओ ने अधिशाषी अधिकारी बाँसडीह को जांच कर आंख्या देने के लिए निर्देशित किया था ।शिकायकर्ता का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी सीमा राय द्वारा बिना स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किये बिना ही मेरी शिकायत को निराधार बता कर शिकायत का फर्जी निस्तारण कर उच्चधिकारियों को गुमराह कर दिया गया है। शिकायतकर्ता सोमवार को सीडीओ विपिन जैन से मिलकर इस प्रकरण की जांच उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित कर स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करने की मांग किया। सीडीओ विपिन जैन ने इस प्रकरण की जांच बाँसडीह की नायब तहसीलदार अंजू यादव को दिया। मंगलवार को नायब तहसीलदार अंजू यादव द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी सीमा राय द्वारा फर्जी निस्तारण का मामला सत्य पाया गया तथा शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गयी। इस मामले पर नायब तहसीलदार अंजू यादव ने बताया कि फर्जी निस्तारण एवं सरकारी हैण्डपम्प की निजी उपयोग की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन को प्रेषित कर दी गई है।वही शिकायतकर्ता सिंपी सिंह ने कहा कि अगर कार्यवाही नही हुए तो मैं उच्चाधिकारियों के यहां गुहार लगाउंगी।
शिकायतकर्ता द्वारा सीडीओ विपिन जैन को दी गयी शिकायत