EO मणिमंजरी राय केस : मनियर चेयरमैन ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण,14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    EO मणिमंजरी राय केस : मनियर चेयरमैन ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण,14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल


     बड़ी ख़बर


    बलिया : जनपद बलिया के नगर पंचायत मनियर की दिगवंत ईओ मणि मंजरी राय आत्महत्या कांड के मामले में बुधवार की दोपहर मनियर चेयरमैन भीम गुप्ता ने जेएम कोर्ट में  आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने  मनियर चेयरमैन भीम गुप्ता को  14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    क्या है मामला

    आपको बताते चले कि नगर पंचायत मनियर पर तैनात EO मणि मंजरी राय की लाश 6 जुलाई 2020 की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित किराये की मकान में फंदे पर लटकी मिली थी। वहां सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें लिखा था 'सारी मम्मी पापा एवं भैया मैं दिल्ली मुंबई से बच बचाकर बलिया चली आई, यहां मुझे रणनीति के तहत फंसा दिया गया है, मैं बहुत दुखी हूं।' घटना के बाद पीसीएस अधिकारी के पिता जय ठाकुर राय ने अपनी बेटी की हत्या किए जाने का भी आरोप लगाया था। वहीं, मृतका के भाई विजयानंद राय ने बलिया कोतवाली में नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता, मनियर के पूर्व ईओ संजय राव, कर लिपिक विनोद कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार, एवं ईओ के निजी वाहन चालक चंदन कुमार सहित अज्ञात ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि चेयरमैन एवं पूर्व ईओ संजय राव फर्जी पेमेंट के लिए दबाव बनाया करते थे। वही कंप्यूटर ऑपरेटर व कर लिपिक फर्जी सिग्नेचर बनाकर कुछ टेंडर पास करा लिए थे। निजी वाहन चालक चंदन कुमार इन आरोपियों से मिला हुआ था। पुलिस ने ड्राइवर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ड्राइवर ने उस समय काफी राज भी खोला था, जिसकी सच्चाई आज तक सामने नहीं आ सकी। 

    कर लिपिक को मिल चुकी है बेल

    कर लिपिक विनोद कुमार सिंह को एंटीसिपेटरी बेल मिल चुकी है, जबकि शेष आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। शेष आरोपियों की हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल की अर्जी खारिज हो चुकी थी। 

    पुलिस ने कंप्यूटर आपरेटर को एक दिन पहले किया था गिरफ्तार

    ईओ मणिमंजरी राय मामले में पुलिस ने मंगलवार की शाम रोडवेज बस स्टैंड के पास से कंप्यूटर आपरेटर अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। वहीं, आरोपित नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया। अब  पूर्व ईओ संजय राव पुलिस की पकड़ से बाहर है।